Mi Notebook 14 (IC) price in India, sale
मी नोटबुक 14 (आईसी) की कीमत भारत में 43,999 रुपये से शुरू होती है। Mi Notebook 14 (IC) को Mi.com के जरिए सिंगल सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह Mi Homes, Amazon.in, Flipkart और रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। Mi.com पर Axis Bank कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट को लिस्ट किया गया है।
Mi Notebook 14 (IC) specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मी नोटबुक 14 (आईसी) Windows 10 Home Edition पर काम करता है। इसमें 14 इंच का फुल-एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो व 178 डिग्री वाइड-व्यूविंग एंगल दिया गया है। नोटबुक 14 (आईसी) 1.6GHz इंटेल कोर आई5-10210U क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Intel UHD ग्राफिक्स 620 और एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स250 ग्राफिक्स मौजूद है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक SSD स्टोरेज मौजूद है।
मी नोटबुक 14 (आई) के पोर्ट्स में दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक माइक/ऑडियो जैक कॉम्बो और एक डीसी जैक शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ब्लूटूथ वी5 और वाई-फाई एसी मौजूद है। लैपटॉप मे एक 720p वेबकैम इंटीग्रेड किया गया है और दो 2 वॉट के स्पीकर दिए हुए हैं। लैपटॉप का भार 1.5 किलोग्राम और माप 323x228x17.95mm है। जैसा कि हमने बताया मी नोटबुक 14 (आईसी) में 46Whr बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 65 वॉट फास्ट चार्जर दिया गया है, जो कि लैपटॉप को 35 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत चार्ज कर देता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।